मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, टेलीकॉम दिग्गज कंपनी रिलायंस जियो की नेटवर्क डाउन होने के कारण देश के सभी हिस्सों में यूजर्स को काफी समस्या हो रही है। आउटेज ट्रैकिंग साइड डाउंडिटेक्टर के अनुसार, आज भारत के अलग-अलग हिस्सों से जियो नेटवर्क का उपयोग करने वाले हजारों यूजर्स ने इस आउटेज को लेकर रिपोर्ट किया। आउटेज की समस्या अभी भी जारी है। जियो नेटवर्क के साथ हो रही समस्या को लेकर यूजर्स ने दोपहर 1:25 बजे रिपोर्ट करना शुरू किया।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, जियो आउटेज को लेकर रिपोर्ट करने वाले कुल यूजर्स में 49 प्रतिशत यूजर्स मोबाइल इंटरनेट के सभी सर्विस के साथ समस्या का सामना कर रहे हैं। रिपोर्ट करने वाले कुल यूजर्स में 45 प्रतिशत यूजर्स जियो फाइबर के साथ समस्या का सामना कर रहे हैं, वहीं 6 प्रतिशत यूजर्स ने मोबाइल फोन की समस्या को लेकर रिपोर्ट किया है। इस आउटेज को लेकर जियो की तरफ से अधिकारी तौर पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें