मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश के. त्रिपाठी ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को रणनीतिक जल क्षेत्र में बल की युद्धक तैयारी और समग्र क्षमताओं के बाबत जानकारी दी। नौसेना प्रमुख ने प्रधानमंत्री से मुलाकात कर उन्हें भारतीय नौसेना की विभिन्न परिचालन और प्रशासनिक गतिविधियों के बारे में भी जानकारी दी। यह जानकारी नौसेना ने एक्स पर अपने एक पोस्ट में दी। इसमें कहा गया है कि नौसेना प्रमुख ने पीएम मोदी को कभी भी, कहीं भी और किसी भी तरह के युद्ध के लिए तैयार रहने का आश्वासन दिया। दिल्ली में नौसेना मुख्यालय में तैनात वरिष्ठ नौसेना अधिकारियों को संबोधित करते हुए एडमिरल त्रिपाठी ने कहा कि भारतीय नौसेना को राष्ट्रीय समुद्री हितों की रक्षा के लिए हर समय युद्ध के लिए तैयार रहना चाहिए।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, पिछले कुछ महीनों में भारतीय नौसेना ने लालसागर के आसपास रणनीतिक जल क्षेत्र में हमले के बाद कई मालवाहक जहाजों की सहायता की है। हूती आतंकियों ने इजरायल पर दबाव बनाने के लिए लाल सागर में व्यापारिक जहाजों को निशाना बनाया। एडमिरल आर हरि कुमार की सेवानिवृत्ति के बाद एडमिरल त्रिपाठी ने 30 अप्रैल को नौसेना प्रमुख के रूप में कार्यभार संभाला है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें