कम कीमत में बेहतर स्पेसिफिकेशन्स देने के लिए मशहूर टेक ब्रांड इनफिनिक्स ने आज भारतीय बाजार में अपनी ‘नोट 40’ सीरीज के तहत नया मोबाइल Infinix Note 40 5G लॉन्च कर दिया है। Infinix Note 40 Pro 5G और Note 40 Pro+ 5G के बाद आने वाला यह सीरीज का तीसरा स्मार्टफोन है तथा इसमें भी MagCharge तकनीक दी गई है।
Infinix Note 40 5G प्राइस
इनफिनिक्स नोट 40 5जी फोन 19,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च हुआ है। इस प्राइस पर 8GB RAM + 256GB Storage मिलती है। शुरुआती सेल में बैंक ऑफर के तहत फोन पर 2000 रुपये की छूट मिलेगी तथा शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट से इस मोबाइल को सिर्फ 1333 रुपये प्रति माह की No Cost EMI पर खरीदा जा सकेगा। ग्राहक 1999 रुपये अतिरिक्त चुकाकर एक MagPad तथा एक MagCase भी पा सकेंगे।
Infinix Note 40 5G स्पेसिफिकेशन्स
स्क्रीन : Infinix Note 40 5G फोन 1080 x 2436 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.78-इंच की फुलएचडी+ डिस्प्ले पर लॉन्च हुआ है। यह स्क्रीन AMOLED पैनल पर बनी है जो 120Hz रिफ्रेश रेट, 1300nits ब्राइटनेस तथा 2160Hz पीडब्ल्यूएम डिमिंग सपोर्ट करती है।
प्रोसेसर : यह मोबाइल एंड्रॉयड 14 पर लॉन्च हुआ है जो एक्सओएस 14 के साथ मिलकर काम करता है। प्रोसेसिंग के लिए इस फोन में 6नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना MediaTek Dimensity 7020 आक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है जो 2.2GHz क्लॉक स्पीड पर रन करता है।
फ्रंट कैमरा : सेल्फी खींचने, वीडियो कॉलिंग करने तथा रील्स बनाने के लिए Infinix Note 40 5G फोन 32MP Selfie Camera सपोर्ट करता है। यह एफ/2.2 अपर्चर पर काम करने वाला लेंस है जिसके साथ फ्रंट डुअल फ्लैश लाइट भी दी गई है।
बैक कैमरा : फोटोग्राफी के लिए Infinix Note 40 5G फोन ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। इसके बैक पैनल पर एफ/1.75 अपर्चर तथा 3X ज़ूम वाला 108MP OIS सेंसर दिया गया है जिसके साथ 2MP + 2MP लेंस मौजूद है।
बैटरी : पावर बैकअप के लिए इनफिनिक्स नोट 40 5जी फोन 5,000mAh बैटरी सपोर्ट करता है। वहीं इस बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के स्मार्टफोन में 33W फास्ट चार्जिंग तकनीक दी गई है। यह फोन 15W wireless चार्जिंग भी सपोर्ट करता है।
अन्य फीचर्स : यह इनफिनिक्स फोन JBL डुअल स्टीरियो स्पीकर्स सपोर्ट करता है। इसमें ब्लूटूथ और वाईफाई के साथ ही NFC व OTG जैसे विकल्प भी मिलते हैं। फोन IP53 सर्टिफाइड है जो इसे पानी व धूल से बचाता है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें