नसीरुद्दीन शाह, इमरान हाशमी और मौनी रॉय जैसे सितारों से सजी वेब सीरीज ‘शोटाइम’ इसी साल 8 माई को डिज्नी+ हॉटस्टार पर रिलीज हुई थी। इस सीरीज को दर्शकों का खूब प्यार मिला था। हालांकि, निर्माताओं ने अब तक ‘शोटाइम’ के केवल 4 एपिसोड रिलीज किए हैं। मीडिया की माने तो, अब दर्शक इस सीरीज के बाकी एपिसोड का इंतजार कर रहे हैं, जो खत्म होने वाला है। दरअसल, निर्माताओं ने ‘शोटाइम’ के बचे हुए एपिसोड की रिलीज तारीख से पर्दा उठा दिया है।
जानकारी के अनुसार, ‘शोटाइम’ के बाकी एपिसोड को आप 12 जुलाई, 2024 से डिज्नी+ हॉटस्टार पर देख सकते हैं। निर्माताओं ने सीरीज का नया टीजर साझा किया है। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, ‘असली मजा तो अब आएगा।’ ‘शो टाइम’ का निर्देशन मिहिर देसाई और अर्चित कुमार ने किया है। इसकी कहानी सुमित रॉय, लारा चांदनी और मिथुन गंगोपाध्याय ने मिलकर लिखी है। करण जौहर इस सीरीज के निर्माता हैं। महिमा मकवाना, राजीव खंडेलवाल और श्रिया सरन जैसे सितारे भी इसका हैं।
Asli Mazaa toh ab aayega ❤️🔥🎥#HotstarSpecials #Showtime all episodes streaming on July 12.#ShowtimeOnHotstar pic.twitter.com/TIEUQpyZqU
— Disney+ Hotstar (@DisneyPlusHS) June 21, 2024
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें