मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में सुपर-8 का नौवां मुकाबला आज इंग्लैंड और अमेरिका के बीच खेला जाएगा। दोनों टीमें क्रिकेट इतिहास में पहली बार आमने-सामने होंगी। डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड 2 बार टी-20 वर्ल्डकप का खिताब जीती है। वहीं अमेरिका पहली बार वर्ल्ड कप खेल रही है। इंग्लैंड और अमेरिका के बीच मुकाबला मुकाबला बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल में भारतीय समयानुसार रात 8 बजे से होगा। गत चैंपियन इंग्लैंड को टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अगर अपनी उम्मीदें जीवंत रखनी हैं तो उसे अमेरिका के खिलाफ सुपर आठ के अपने अंतिम मैच में बड़ी जीत दर्ज करनी होगी। अमेरिका की टीम सेमीफाइनल की रेस से लगभग बाहर हो चुकी है। वेस्टइंडीज के खिलाफ मिली बड़ी हार ने अगले राउंड में जाने का सपना लगभग तोड़ दिया है। लेकिन इस मैच में उसे जीत मिलती है तो इंग्लैंड का भी सफर समाप्त हो जाएगा।
इंग्लैंड स्क्वाड : जोस बटलर (कप्तान), मोइन अली, जोफ्रा आर्चर, जोनाथन बेयरस्टो, हैरी ब्रूक, सैम करन, बेन डकेट, टॉम हार्टले, विल जैक्स, क्रिस जॉर्डन, लियाम लिविंगस्टोन, आदिल राशिद, फिल साल्ट, रीस टॉपले और मार्क वुड।
अमेरिका स्क्वाड : मोनंक पटेल (कप्तान), आरोन जोन्स, एंड्रीज गौस, कोरी एंडरसन, अली खान, हरमीत सिंह, जेसी सिंह, मिलिंद कुमार, निसर्ग पटेल, नितीश कुमार, नोशतुश केंजीगे, सौरभ नेत्रलवकर, शैडली वैन शल्कविक, स्टीवन टेलर, शायन जहांगीर।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें