जून माह में देश के सेवा क्षेत्र में पिछले 11 वर्षों की तुलना में सबसे तेज वृद्धि दर्ज हुई। अंतर्राष्ट्रीय रेटिंग एजेंसी स्टैंडर्ड एण्ड पुअर्स ग्लोबल के खरीद प्रबंध सूचकांक – पीएमआई सर्वे के अनुसार जून महीने में भारत की सर्विस सेक्टर गतिविधियां में सुधार हुआ। पीएमआई सूचकांक मई महीने के 58 दशमलव नौ से बढकर जून में 59 दशमलव दो पर आ गया, जो अप्रैल 2011 के बाद का सर्वोच्च स्तर है। पीएमआई में 50 से ऊपर का आंकडा विस्तार, जबकि इससे नीचे का, संकुचन दर्शाता है। महामारी के बाद मांग में सुधार, क्षमता विस्तार और अनुकूल आर्थिक स्थितियों के कारण वृद्धि दर्ज हुई। इस दौरान कंपनियों को, अपनी सेवाओं के लिए अधिक शुल्क लेने के बावजूद, नए ऑर्डर मिले । जून के आंकड़े जुलाई 2017 के बाद से विक्रय मूल्यों में भी तेज वृद्धि दर्शाते हैं। इस दौरान कंपनियों ने अपने अतिरिक्त लागत का भार ग्राहकों पर स्थानांतरित किया ।
courtesy newsonair