मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, चीन के पूर्व रक्षा मंत्री ली शांगफू भ्रष्टाचार के आरोपों में नप गए हैं। चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने शांगफू पर बड़ी कार्रवाई की है। बता दें कि जिनपिंग के नेतृत्व वाली कम्युनिस्ट पार्टी ने भ्रष्टाचार के आरोपों को लेकर बृहस्पतिवार को पूर्व रक्षा मंत्री ली शांगफू को पार्टी से निष्कासित कर दिया है। इतना ही नहीं कम्युनिस्ट पार्टी ने उनके खिलाफ अभियोजन की कार्यवाही शुरू कर दी गई। इससे शांगफू अब मुश्किल में पड़ गए हैं।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, चीन ने भ्रष्टाचार के विरुद्ध कार्रवाई शुरू कर दी है। बता दें कि इन दिनों चीन और अमेरिका के बीच ताइवान को लेकर तनाव भी बढ़ गया है। गुरुवार को दो पूर्व रक्षा मंत्रियों को निष्कासित कर दिया गया। दोनों पूर्व रक्षा मंत्री ली शांगफू और पूर्ववर्ती वेई फेंगहे हैं। इन दोनों को पार्टी अनुशासन और कानून के गंभीर उल्लंघन के लिए निष्कासित किया गया है। लगभग दो महीने तक सार्वजनिक रूप से गायब के बाद ली शांगफू को अक्तूबर 2023 में हटा दिया गया था। चीन प्रशासन के अनुसार इस मामले को सैन्य अभियोजन को भेजा गया है, जिस पर मुकदमा शुरू हो सकता ह, जिसमें उन्हें आजीवन कारावास की सजा सुनाई जा सकती है। पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने समीक्षा बैठक की। चीनी सरकार के अनुसार फैसला सुनाया गया कि ली अपने मूल मिशन के साथ विश्वासघात किया है, तथा अपनी पार्टी भावना और सिद्धांतों को खो दिया। उन पर रिश्वत लेने का भी आरोप लगा है। वेई का मामला सैन्य अभियोजन में भेजा गया है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें