ओप्पो ने अपनी रेनो 12 सीरीज में नए 5जी स्मार्टफोन को जोड़ दिया है। यह ग्लोबल तौर पर Oppo Reno 12F 5G नाम से थाईलैंड में लॉन्च हुआ है। इसमें 12जीबी रैम, 512 जीबी तक स्टोरेज, Dimensity 6300 चिपसेट, 50 मेगापिक्सल रियर कैमरा, 6.67 इंच बड़ा डिस्प्ले जैसे कई फीचर्स हैं। बता दें कि रेनो 12 श्रृंखला चीन और ग्लोबली पेश हो चुकी है। वहीं, भारत के लिए टीजर जारी हो गया है। उम्मीद है कि अगले महीने मोबाइल्स की एंट्री हो सकती है।
Oppo Reno 12F 5G के स्पेसिफिकेशंस
- डिस्प्ले: ओप्पो रेनो 12एफ 5जी में 6.67 इंच का एमोलेड डिस्प्ले है। इस पर FHD+ रिजॉल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट, 10-बिट कलर और 2,100 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस मिल जाती है। फोन में सुरक्षा के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर भी है।
- चिपसेट: ओप्पो रेनो 12एफ 5जी में MediaTek Dimensity 6300 चिपसेट लगाया गया है। जो बढ़िया परफॉरमेंस प्रदान करने योग्य है।
- स्टोरेज: डाटा सेव करने के लिए 8GB व 12 GB LPDDR4x RAM और 256 GB तथा 512GB UFS 2.2 इंटरनल स्टोरेज है।
- बैटरी: Oppo Reno 12F 5G में 45W चार्जिंग के साथ 5,000mAh की बड़ी बैटरी प्रदान की गई है।
- कैमरा: सेल्फी के लिए ओप्पो रेनो 12एफ 5जी में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। जबकि बैक पैनल पर बड़े सर्कुलर कैमरा मॉड्यूल में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड लेंस और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा लेंस मिलता है।
- अन्य: यह बेहतर फोटोग्राफी, बेहतर कनेक्टिविटी और उत्पादकता के लिए ओप्पो AI सुविधाओं से लैस रखा गया है। इसमें डुअल सिम, 5G, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.3, GPS, NFC, IP54 रेटिंग जैसे कई फीचर्स हैं।
- ऑपरेटिंग सिस्टम: फोन एंड्राइड 14 आधारित ColorOS 14.0.1 के साथ मिलकर काम करता है।
Oppo Reno 12F 5G की कीमत
Oppo Reno 12F 5G ग्लोबल मार्केट में तीन मेमोरी वैरियंट में पेश हुआ है। जिसमें 8GB रैम + 256GB, 12GB + 256GB, 12GB + 512GB स्टोरेज शामिल है। इस डिवाइस की शुरुआती कीमत 11,999 THB यानी भारतीय रेट अनुसार करीब 27,000 रुपये है। वहीं, ग्राहकों को फोन के लिए ओलिव ग्रीन और एम्बर ऑरेंज जैसे दो कलर मिलेंगे।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें