मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने टी20 विश्व कप 2024 के फाइनल में जगह बना ली है। उसने सेमीफाइनल में इंग्लैंड को बुरी तरह धोया। रोहित ने इस मैच में दमदार अर्धशतक लगाया। उन्होंने 39 गेंदों का सामना करते हुए 57 रन बनाए। रोहित ने इस पारी के दम पर एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। वे सिंगल टी20 वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय कप्तान बन गए हैं। वे ओवर ऑल लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं। दरअसल एक टी20 विश्व कप में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम के नाम दर्ज है। उन्होंने 2021 में 303 रन बनाए थे। इस लिस्ट में दूसरे नंबर रोहित शर्मा आ गए हैं। रोहित ने 248 रन बनाए हैं। जोस बटलर तीसरे नंबर पर हैं। बटलर ने 2022 में 225 रन बनाए थे। केन विलियमसन 216 रनों के साथ चौथे नंबर पर हैं।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, रोहित के नाम एक और खास रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। वे टी20 विश्व कप के जीते हुए मैचों में सबसे ज्यादा बार अर्धशतक लगाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। रोहित ने 11 बार 50 या इससे ज्यादा रन बनाए हैं। इस लिस्ट में कोहली दूसरे नंबर पर हैं। विराट ने 10 बार यह कारनामा किया है। डेविड वॉर्नर तीसरे नंबर पर हैं। उन्होंने 7 बार अर्धशतक लगाया है। जबकि जोस बटलर 5 बार यह कारनामा कर चुके हैं।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें