मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अमेरिका के साथ संधि समाप्त होने के बाद शुक्रवार को मध्यम दूरी की मिसाइलों का उत्पादन फिर से शुरू करने का आह्वान किया। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने मध्यम दूरी की मिसाइलों का उत्पादन शुरू करने का आदेश दिया है। बता दें कि इन मिसाइलों के उत्पादन पर अमेरिका ने प्रतिबंध लगाया था। इसके लिए रूस और अमेरिका के बीच एक समझौता हुआ था, जो कि अब खत्म हो गया है। ‘इंटरमीडिएट रेंज न्यूक्लियर फोर्सेज’ नामक संधि पर सोवियत नेता मिखाइल गोर्बाचेव और अमेरिकी राष्ट्रपति रोनाल्ड रीगन ने 1988 में हस्ताक्षर किए थे और इसे हथियार नियंत्रण की दिशा में मील का पत्थर माना गया था। इस संधि के तहत 500 से 5,500 किलोमीटर (310-3,410 मील) की दूरी वाली जमीन से मार कर सकने वाली परमाणु एवं पारंपरिक मिसाइलों पर प्रतिबंध लगाया गया था।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, 2019 में रूस पर समझौते के उल्लंघन का आरोप लगाते हुए अमेरिका इससे अलग हो गया था। लेकिन रूस की ओर से पुतिन ने समझौता खत्म होने की औपचारिक घोषणा शुक्रवार को की है। राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद की बैठक में पुतिन ने कहा,”अपने आक्रमण को नई मजबूती देने के लिए अब हम फिर से इन मिसाइलों का निर्माण करेंगे। रूस की सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए ऐसा करना जरूरी है।” उन्होंने कहा,”समझौते से अमेरिका के हटने के बाद भी रूस ने 2019 के बाद मध्यम दूरी वाली इन मिसाइलों का उत्पादन शुरू नहीं किया था। लेकिन अमेरिका ने न केवल इन मिसाइलों का उत्पादन किया बल्कि अब वह इन्हें यूरोप को भी भेज रहा है। इसलिए अब हमें अपनी सुरक्षा के लिए इन मिसाइलों का उत्पादन करना पड़ेगा।”
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें