दिल्ली-एनसीआर में मानसून पहुंचने के बाद से लगातार बारिश का दौर जारी है. मौसम विभाग ने दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में 2-3 जुलाई को भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने कहा है कि अगले सात दिन तक आसमान में बादल छाए रहेंगे, साथ ही अगले दो दिन दिल्ली एनसीआर में मध्यम से भारी बारिश की संभावना है। मौसम विभाग का कहना है कि इस दौरान दिल्ली एनसीआर के इलाकों में तेज हवाएं भी चलेंगीं। बता दें दिल्ली में सोमवार को भी मध्यम से भारी बारिश का पूर्वानुमान था, जिसको लेकर ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया गया था, लेकिन बारिश नहीं हुई। मौसम विभाग का कहना है कि इस समय मानसून रेखा दिल्ली के ऊपर से गुजर रही है। इसके चलते दिल्ली में दो और तीन जुलाई के दौरान अच्छी बारिश हो सकती है।
राजधानी में उमस भरी गर्मी ने लोगों को दिनभर परेशान किया। उमस से लोग बेहाल दिखे। हालांकि, बीच-बीच में तेज हवा चलने से थोड़ी राहत मिलती रही। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, मंगलवार और बुधवार के लिए बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। ऐसे में अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है। मौसम विभाग ने मंगलवार को तेज बारिश होने का अनुमान जताया है। इस दौरान आसमान में बादल छाए रहेंगे। साथ ही, 30 से 40 किलोमीटर प्रतिघंटे की गति से तेज हवा और धूल भरी आंधी चलेगी। इससे अधिकतम तापमान 33 और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जा सकता है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें