अमेरिका : अफगानिस्तान पर सख़्त हुए बाइडन, छीना गैर-नाटो सहयोगी का दर्जा

0
211
File Photo

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने अफगानिस्तान से उसके प्रमुख गैर-नाटो सहयोगी का दर्जा छीन लिया है। अमेरिका ने पिछले साल ही अपने सभी सैनिकों को अफगानिस्तान से वापस बुला लिया था।

अफगानिस्तान की स्थिति तालिबान के शासन के बाद वैसे ही खराब थी, अब अमेरिका ने उससे गैर-नाटो सहयोगी का दर्जा छीन कर उसकी मुश्किलें और बढ़ा दी हैं। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने अफगानिस्तान से उसके प्रमुख गैर-नाटो सहयोगी का दर्जा छीन लिया है। विदित हो कि, साल 2012 में अमेरिका ने अफगानिस्तान को एक प्रमुख गैर-नाटो सहयोगी के रूप में नामित किया था।

राष्ट्रपति बाइडन ने पत्र में कहा, 1961 के विदेशी सहायता अधिनियम की धारा 517 के अनुसार, संशोधित (22 यूएससी 2321k) के अनुसार, मैं एक प्रमुख गैर-नाटो सहयोगी के रूप में अफगानिस्तान के पदनाम को रद्द करने की घोषणा करता हूं।

अफगानिस्तान से सैन्य वापसी और वहां तालिबान शासन के बाद अमेरिका ने पूरी तरह से इस देश से पीछा छुटाने का निर्णय लिया है। अब अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने अफगानिस्तान के एक ‘प्रमुख गैर-नाटो सहयोगी’ का दर्जा रद्द करने की घोषणा की।

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here