मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर लाए गए धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब देंगे। इस दौरान वे विपक्ष की ओर से लगाए गए कई आरोपों का जवाब भी दे सकते हैं। विपक्ष राष्ट्रीय प्रवेश सह पात्रता परीक्षा (NEET), महंगाई और अग्निवीर जैसे मुद्दों पर हंगामा कर सकता है। बता दें कि धन्यवाद प्रस्ताव पर लोकसभा में 18 घंटे बहस हुई, जिसके बाद लोकसभा को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया।
बताते चले कि, संसद सत्र का आज आखिरी दिन है। इसके बाद जुलाई के अंत में बजट सत्र होना है। इसे देखते हुए उम्मीद है कि प्रधानमंत्री लोकसभा में दिए अपने भाषण की तरह ही राज्यसभा में भी विपक्ष पर हमला कर सकते हैं। वहीं ,विपक्ष हाथरस भगदड़ में हुई मौतों को लेकर भी सरकार को घेर सकता है। बता दें कि धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान बीते 2 दिन से संसद में काफी हंगामा हो रहा है।
वहीं, प्रधानमंत्री ने 2 जुलाई को लोकसभा में अपने 2 घंटे से ज्यादा लंबे भाषण के दौरान कांग्रेस और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी का नाम लिए बिना उन पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि विपक्षी पार्टियों ने आम चुनाव के नतीजों को गलत तरीके से पढ़ा है और कांग्रेस ने दूसरों के कंधों पर चढ़कर सीटें जीतीं। उन्होंने अपनी सरकार की उपलब्धि, चुनावी नतीजे, NEET, जम्मू-कश्मीर, आपातकाल और अग्रिवीर योजना समेत कई मुद्दों पर बात की।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें