ICC T20 Rankings: हार्दिक पांड्या बने नंबर वन ऑलराउंडर

0
57
ICC T20 Rankings: हार्दिक पांड्या बने नंबर वन ऑलराउंडर
Image Source : Social Media

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, हार्द‍िक पांड्या ने इंटरनेशनल क्रिकेट काउंस‍िल (आईसीसी) की रैंक‍िग में गदर काट दिया है। हार्द‍िक ने ऑलराउंडर की नंबर 1 गद्दी पर पहली बार कब्जा जमाया है। भारत के ऑलराउंडर पांड्या ने पहली बार आईसीसी रैंक‍िंग में ऐसा किया है। आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में हार्दिक पांड्या के जोरदार प्रदर्शन की वजह से वह आईसीसी पुरुष T20I रैंकिंग अपडेट में नंबर 1 रैंक वाले ऑलराउंडर बन गए हैं। आईसीसी की नई रैक‍िंग के बाद हार्दिक पांड्या ने दो पायदान की छलांग लगाई थी। हार्द‍िक अब श्रीलंका के स्टार वानिंदु हसरंगा के साथ टॉप रैंक वाले T20I ऑलराउंडर बन गए हैं।

मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, आईसीसी पुरुष टी-20 वर्ल्ड कप में हार्दिक पांड्या के प्रदर्शन प्रभावशाली प्रदर्शन ने उन्हें टी-20 ऑलराउंडर्स की लेटेस्ट रैंकिंग में नंबर-1 बना दिया है। आईसीसी ने जारी की लेटेस्ट रैंकिंग में हार्दिक पांड्या को यह इनाम दिया। बता दें कि हार्दिक पांड्या ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल मुकाबले में हेनरिक क्लासेन का बड़ा विकेट लेकर भारत की मैच में वापसी कराई। इतना ही नहीं आखिरी ओवर की पहली गेंद पर उन्होंने डेविड मिलर का बड़ा विकेट झटककर भारत की जीत सुनिश्चित कर दी थी। हार्दिक पांड्या दो पायदान ऊपर चढ़कर श्रीलंका के स्टार वानिंदु हसरंगा के साथ टॉप रैंकिंग वाले पुरुष टी20 इंटरनेशनल ऑलराउंडर बन गए हैं। फाइनल में हेनरिक क्लासेन और डेविड मिलर के महत्वपूर्ण विकेट लेकर बड़ा योगदान देने वाले इस ऑलराउंडर ने बल्ले और गेंद से अच्छा प्रदर्शन किया और टी20 ऑलराउंडर रैंकिंग में नंबर-1 पर पहुंचने वाले पहले भारतीय बन गए। हार्दिक पांड्या ने टी20 वर्ल्ड कप में 150 से अधिक की बल्लेबाजी स्ट्राइक-रेट से 144 रन बनाए और 11 विकेट भी लिए।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here