कर्नाटक में दक्षिण और उत्तर कन्नड़, उडुप्पी तथा कोडागु जिलों में लगातार तेज वर्षा जारी है। इन जिलों में शिक्षण संस्थानों में अवकाश घोषित कर दिया गया है। इस बीच, दक्षिण कन्नड़ जिले के पंजीकल्लु गांव के मुक्कुड़ा में आज भूस्खलन से तीन मजदूरों की मौत हो गई और दो लोग घायल हो गए। मृतक मजदूर केरल के रहने वाले थे। राज्य के ऊर्जा मंत्री सुनील कुमार ने क्षेत्र का दौरा कर प्रभावित मजदूरों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया । इस बीच, कुमारधारा और नेत्रावती नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं और निचले इलाकों में रह रहे लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने की सलाह दी गई है । राजस्व मंत्री आर0 अशोक ने आज कोडागु जिले के वर्षा प्रभावित इलाकों का दौरा किया। उन्होंने आश्वासन दिया कि बारिश के कारण जिनके घर तबाह हो चुके हैं उन्हें सरकार पांच-पांच लाख रूपये का मुआवजा देगी। राष्ट्रीय आपदा मोचन बल की टीम बचाव अभियान में जुट गई है । उत्तर कन्नड़ जिले में भारी बारिश जारी है और सहायक नदियाँ गंगावली, काली अग्नाशी और श्रावती खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं। जिला प्रभारी मंत्री कोट्टा श्रीनिवास पुजारी ने अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की और तत्काल राहत तथा बचाव अभियान चलाने के निर्देश दिए ।
courtesy newsonair
|