मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, भारत और जिम्बाब्वे के बीच पांच मैचों टी20 सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज के पहले मैच में भारतीय टीम को 13 रनों से हार का सामना करना पड़ा। भारतीय टीम अब इस सीरीज में 0-1 से पीछे चल रही है। भारतीय टीम की ओर से इस सीरीज के पहले मैच में तीन खिलाड़ियों ने डेब्यू किया। भारतीय टीम अब अगले मुकाबले में वापसी की तलाश में होगी। ताकि सीरीज 1-1 से बराबर हो सके। इस सीरीज के लिए युवा खिलाड़ियों को भेजा गया है। दरअसल रोहित शर्मा और विराट कोहली के रिटायरमेंट के बाद से भारतीय टीम अब नई दिशा में चल पड़ी है। जिसके कारण शुभमन गिल पर बड़ी जिम्मेदारी होगी। सीरीज का दूसरा मुकाबला आज भारतीय समयानुसार शाम साढ़े चार बजे से हरारे के हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेला जाएगा।
दोनों टीमों का स्क्वॉड-
पहले और दूसरे टी20 के लिए भारतीय टीम: शुभमन गिल (कप्तान), रुतुराज गायकवाड़, अभिषेक शर्मा, रिंकू सिंह, ध्रुव जुरेल (विकेट कीपर), रियान पराग, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अवेश खान, खलील अहमद, मुकेश कुमार, तुषार देशपांडे, साई सुदर्शन, जितेश शर्मा (विकेट कीपर), हर्षित राणा।
जिम्बाब्वे: सिकंदर रजा (कप्तान), अकरम फ़राज़, बेनेट ब्रायन, कैंपबेल जॉनथन, चतारा तेंदई, जोंगवे ल्यूक, काइया इनोसेंट, मडेंडे क्लाइव, मधेवेरे वेस्ली, मारुमानी तदिवनाशे, मसाकाद्जा वेलिंगटन, मावुता ब्रैंडन, मुज़ाराबानी ब्लेसिंग, मायर्स डायन, नकवी अंतुम, नगरावा रिचर्ड, शुम्बा मिल्टन।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें