साउथेम्प्टन : क्रिकेट में भारत ने तीन मैचों की सीरीज के पहले टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में इंग्लैंड को 50 रन से हरा दिया और साथ ही तीन मैचों की श्रृंखला में 1-0 की बढ़त बना ली है। 199 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम 19.3 ओवर में 148 रन पर सिमट गई जिसमें मोईन अली 36 रन बनाकर शीर्ष स्कोरर रहे। हार्दिक पांड्या का शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन मैच का मुख्य आकर्षण रहा। उन्होंने अपना पहला टी-20 अंतरराष्ट्रीय अर्धशतक लगाया, उन्होंने 33 गेंदों में 51 रन बनाए और 4 विकेट हासिल किए। इससे पहले भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट पर 198 रन बनाए। सूर्यकुमार यादव ने 39 और दीपक हुड्डा ने 33 रन बनाए। रोहित शर्मा ने 14 गेंदों में 24 रन की तेज पारी खेली।
Image Source : Instagram @ surya_14kumar