मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, बारबोरा क्रेजिसिकोवा ने शनिवार को विंबलडन 2024 का खिताब अपने नाम किया। महिला एकल के फाइनल मुकाबले में उन्होंने जैस्मीन पाओलिनी को मात दी। इसके साथ ही विंबलडन को इस बार नई महिला चैंपियन मिली। क्रेजिसिकोवा ने मुकाबला 6-2, 2-6, 6-4 से जीता। इससे पहले क्रेजिसिकोवा ने 2021 फ्रेंच ओपन जीता था। यह उनके करियर का दूसरा महिला एकल ग्रैंड स्लैम खिताब है। वहीं पाओलिनी को लगातार दूसरी बार ग्रैंड स्लैम फाइनल में हार का सामना करना पड़ा। पाओलिनी के पास भी पहली बार महिला एकल का खिताब जीतने का मौका था, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। इस साल की शुरुआत में पाओलिनी फ्रेंच ओपन के फाइनल में वर्ल्ड नंबर 1 इगा स्विएटेक से हार गई थीं। क्रेजिसिकोवा के खिलाफ वह मजबूत प्रदर्शन नहीं कर सकीं। उन्हें पहले और तीसरे सेट में एकतरफा हार मिली। दूसरे सेट में उन्होंने दमदार प्रदर्शन किया। हालांकि, पाओलिनी विंबलडन फाइनल में पहुंचने वाली पहली इतालवी महिला भी बनीं।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, मुकाबले का पहला सेट पूरी तरह से क्रेजिसिकोवा के पक्ष में रहा। दूसरे सेट की कहानी बिल्कुल अलग थी। पाओलिनी ने बहुत साहस के साथ क्रेजिसिकोवा को जवाब दिया और पहले सेट की हार का बदला लिया। ऐसे में आखिरी सेट निर्णायक हो गया। वह शुरूआती सेट की तुलना में कहीं अधिक आक्रामक थी और दबाव वापस क्रेजिसिकोवा पर डाल दिया। तीसरे सेट में क्रेजिसिकोवा ने शानदार खेल दिखाया। इस जीत के साथ क्रेजिसिकोवा डब्ल्यूटीए रैंकिंग के शीर्ष 10 में भी लौट आएंगी। पाओलिनी अब 26 जून से शुरू होने वाले पेरिस ओलंपिक में नजर आएंगी।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें