उत्तर प्रदेश: मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, भाजपा की एक दिवसीय प्रदेश कार्यसमिति बैठक आज राजधानी के डॉ. राम मनोहर लोहिया विधि विश्वविद्यालय के अंबेडकर सभागार में होगी। बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा शामिल होंगे। इसमें राजनैतिक प्रस्ताव भी पारित करने के साथ ही 2027 में होने वाले विधानसभा चुनाव के रोडमैप और प्रदेश संगठन के आगामी कार्यक्रमों और अभियानों की रुपरेखा भी तय की जाएगी। इसके अलावा पार्टी के उन कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को श्रद्धांजलि दी जाएगी, जिनका निधन हुआ है। सूत्रों के मुताबिक कार्यसमिति की बैठक में करीब तीन प्रस्ताव रखे जाने की संभावना है। सबसे पहले राजनैतिक रखा जाएगा, जिसमें केन्द्र में तीसरी बार भाजपा की सरकार बनाने के लिए जनता के साथ ही पार्टी के कार्यकर्ताओं का आभार भी जताया जाएगा। इसके अलावा दूसरा आर्थिक प्रस्ताव भी रखा जाएगा। इसमें प्रदेश के विकास से हुए आर्थिक विकास के साथ ही डबल इंजन की सरकार के बेहतर कार्यों की भी चर्चा होगी। जबकि तीसरे प्रस्ताव के तौर पर सोशल मीडिया को और प्रभावी बनाने से संबंधित रहेगा। दरअसल लोकसभा चुनाव परिणामों की समीक्षा के दौरान शीर्ष नेतृत्व से लेकर प्रदेश सरकार और संगठन ने भी सोशल मीडिया को और सक्रिय रखने के सुझाव आए थे, इसलिए कार्यसमिति की बैठक में इससे संबंधित प्रस्ताव पर प्रमुखता से चर्चा होने की उम्मीद है।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव में हुए नुकसान के बाद लखनऊ में बीजेपी उत्तर प्रदेश के कार्यसमिति की बैठक रविवार को होनी है। सुबह 11 बजे होने वाली कार्यसमिति की इस बैठक के हंगामेदार रहने की संभावना है। राज्य कार्यसमिति की बैठक राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी शिरकत करेंगे। लोहिया सभागार में होने वाली ये बैठक शाम 5:00 बजे तक चलेगी। जानकारी के मुताबिक कार्यसमिति की शुरुआत प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी करेंगे और समापन राष्ट्रीय अध्यक्षजेपी नड्डा के हाथों होगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, जेपी नड्डा के पहले अपना संबोधन देंगे और आखिरी संबोधन जेपी नड्डा का होगा। कुल दो सेशन में यह बैठक रखी गई है और इसके आखिर में एक राजनीतिक प्रस्ताव पास किया जाएगा।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें