मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) ने जल जीवन मिशन घोटाले में बड़ा एक्शन लिया है। जल जीवन मिशन घोटाले के सिलसिले में ईडी ने कल शाम संजय बड़ाया को गिरफ्तार किया। बड़ाया पर इस मामले में बिचौलिए की भूमिका निभाने का आरोप है। बड़ाया से ईडी के जयपुर कार्यालय में पूछताछ की जा रही है। मामले में ईडी ने अब तक तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। इस घोटाले में ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग कानून की धाराओं के तहत यह चौथी गिरफ्तारी की है। ईडी ने बड़ाया को गांधीनगर स्थित विशेष जज के आवास पर पेश किया। बता दें कि जल जीवन मिशन घोटाला मामले में ईडी ने संजय के घर पर पहले सर्च अभियान भी चलाया था। संजय उन लोगों में शुमार है, जिनकी मिलीभगत से फर्जी दस्तावेजों के आधार पर टेंडर दिए गए। संजय को पूर्व मंत्री महेश जोशी का करीबी भी माना जाता है। इससे पहले ईडी ने पदम चंद जैन और महेश मित्तल को भी गिरफ्तार किया है। संजय से पूछताछ में कुछ अहम खुलासे हो सकते हैं।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, राजस्थान में करीब 900 करोड़ रुपये के जल जीवन मिशन घोटाले को लेकर राजस्थान में चौथी गिरफ्तारी हो गई। मंगलवार देर शाम ईडी ने जल जीवन मिशन के ठेकेदारों को फर्जी अनुभव प्रमाण पत्र जारी करवाने के मामले में पूर्व पीएचईडी मंत्री महेश जोशी के करीबी संजय बड़ाया को गिरफ्तार कर लिया। बता दें कि इसके बाद ईृडी की टीम उन्हें बुधवार सुबह विशेष अदालत क्रम संख्या तीन, जयपुर के न्यायाधीश के गांधीनगर स्थित आवास लेकर गई। यहां से संजय बड़ाया को चार दिन के लिए ईडी की रिमांड में भेज दिया गया।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें