मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार,छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के जंगलों में नक्सली हमला होने की खबर है. बताया जा रहा है कि नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट किया है। जिसमें सुरक्षा बलों के दो जवान शहीद हो गए हैं और चार जवान घायल हुए हैं। सभी घायल जवानों को एयरलिफ्ट कर राजधान रायपुर लाया जा रहा है। बताया जा रहा है कि नक्सलियों ने इस आईईडी ब्लास्ट को बीजापुर के मंडमिरका के जंगलों में अंजाम दिया है।
जानकारी के मुताबिक, नक्सलियों ने इस घटना को उस वक्त अंजाम दिया, जब सुरक्षा बल के जवान एक ऑपरेशन से लौट रहे थे। तभी नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट कर दिया। जिसकी चपेट में आने से दो जवान मौके पर ही शहीद हो गए। जबकि चार जवान गंभीर रूप से घायल हो गए।
Image Source: Social Media
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें