मीडिया सूत्रों से मिलीजानकारी के अनुसार, सीएम योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को लखनऊ के अकबरनगर में पौधा लगाकर ‘पेड़ लगाओ, पेड़ बचाओ जन अभियान-2024’ की शुरुआत की। सीएम ने पीपल और बरगद का पौधा लगाया। इस दौरान योगी ने एक पेड़ मां के नाम लगाने की भी अपील लोगों से की।
सीएम ने कहा- आज से 50 साल पहले यहां नदी हुआ करती थी। जिस पर भू-माफियाओं ने कब्जा कर लिया। हमने कब्जा मुक्त कराया और यहां नाइट सफारी बनाएंगे। अकबर नगर को भगवान राम के छोटे भाई के नाम पर डेवलप करेंगे। आज सौमित्र वन के नाम पर इसका विकास हो रहा है।
सीएम ने कहा- लखनऊ के आसपास के क्षेत्र को स्टेट कैपिटल के रूप में विकसित किया जायगा। इसके भौतिक प्रयास के साथ प्रकृति का भी ख्याल हमें रखना होगा।
शनिवार के दिन में यूपी में 36.50 करोड़ पौधरोपण का लक्ष्य रखा गया है। इस अभियान का नेतृत्व हर जिले में सरकार के मंत्री और जनप्रतिनिधि करेंगे।1 जुलाई से 30 सितंबर तक यह अभियान चलाया जाएगा।
अकबर नगर में अवैध कब्जे से मुक्त कराई गई 25 एकड़ भूमि पर वन क्षेत्र विकसित किया जाएगा। जिसमें शीशम, जामुन, बेल, अर्जुन, आम, इमली, आंवला, कटहल, अमरूद समेत 32 प्रजाति के पौधे लगाए जाएंगे। इसमें छह हजार बड़े पौधे, जबकि 4 हजार छोटी प्रजाति के पौधे लगाए जा रहे। हर्ब प्रजाति में नींबू, करौंदा और चांदनी के पौधे लगाए जा रहे।
Image Source: Social Media
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें