मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पेरिस ओलंपिक के लिए भारत के दल प्रमुख गगन नारंग ने शनिवार को सूचित किया कि तीरंदाजी और नौकायन दल खेल गांव पहुंच गई हैं और खिलाड़ी खेलों के इस महासमर में अपना अभियान शुरू करने के लिए उत्सुक हैं। तीरंदाजी और नौकायन दल ने शुक्रवार को पेरिस खेल गांव में प्रवेश किया और अपनी अंतिम तैयारियों में जुटी भारतीय मेंस हॉकी टीम नीदरलैंड्स से शनिवार को खेल गांव पहुंचेगी। लंदन ओलंपिक 2012 के कांस्य पदक विजेता निशानेबाज नारंग ने कहा, ‘मैं गुरुवार रात को पेरिस पहुंचा और मैंने भारतीय दल के लिए खेल गांव के अंदर इंतजामों का जायजा लिया। तीरंदाजी और नौकायन शुक्रवार को पहुंचने वाली पहली भारतीय टीम थीं। खिलाड़ी धीरे-धीरे खेल गांव में सहज हो रहे हैं।’ उन्होंने बताया कि भारतीय खिलाड़ी काफी रोमांचित हैं और उत्साह से भरे हैं। चार बार के ओ¨लपियन नारंग ने कहा, ‘काफी उत्साह का माहौल है और खिलाड़ी भी स्पर्धाओं के एरीना में कुछ ‘गेम टाइम’ चाहते हैं। हम सुनिश्चित करना चाहते हैं कि खिलाडि़यों को अपनी स्पर्धाएं शुरू करने से पहले वो सबकुछ मिले जिनकी उन्हें आवश्यकता है।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, पेफी के राष्ट्रीय सचिव डॉ. पीयूष जैन का मानना है कि पेरिस ओलंपिक भारत का खेलों में स्वर्ण युग का द्वार है। इसके लिए उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की दूरदर्शी सोच की सराहना की है। उनका मानना है कि 2014 में मोदी सरकार बनने के साथ खेल के क्षेत्र में तेजी से परिवर्तन हुए और 2020 टोक्यो ओलंपिक में हमें इसका प्रमाण सात पदकों के रूप में मिला। साथ ही उन्होंने कहा कि अब क्रिकेट विश्व कप की तरह ही देशवासियों में पेरिस ओलंपिक को लेकर भी बहुत उत्साह है। भारतीय खेल प्राधिकरण के स्वायात्शासी निकाय के सदस्य डा. जैन का मानना है, टोक्यो ओलंपिक ने जहां खिलाड़ियों में पदक जितने की लालसा पैदा की थी। वहीं 26 जुलाई से शुरू होने वाले खेलों के महाकुंभ पेरिस ओलंपिक में डेढ़ दर्जन से अधिक खेलों में हमारे 117 खिलाडि़यों ने ओलंपिक कोटा प्राप्त करके ओलंपिक में अब तक का सबसे बड़ा दल लेकर कर नई उम्मीद, आशा और विश्वास जगाया है कि हम 2047 में विश्व में खेलों की पांचवीं महाशक्ति बनेंगे।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें