मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, एएफकैट 02/2024 के लिए आवेदन किए उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर। भारतीय वायु सेना (IAF) ने फ्लाईंग ब्रांच, ग्राउंड ड्यूटी (टेक्निकल और नॉन-टेक्निकल) ब्रांच और NCC स्पेशल एंट्री के जुलाई 2025 में शुरू होने वाले बैच में भर्ती के लिए आयोजित किए जाने वाले एयर फोर्स कॉमन ऐडमिशन टेस्ट (AFCAT) 02/2024 में सम्मिलित होने के लिए प्रवेश पत्र जारी कर दिए हैं। वायु द्वारा प्रवेश पत्र आज यानी बुधवार, 24 जुलाई को सुबह 11 बजे जारी किए गए। ऐसे में जिन उम्मीदवारों ने IAF के AFCAT 02/2024 के लिए पंजीकरण किया है, प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड करने हेतु आधिकारिक पोर्टल, afcat.cdac.in पर विजिट करें। फिर उम्मीदवार होम पेज पर दिए गए लिंक या नीचे दिए डायरेक्ट लिंक से डाउनलोड पेज पर जा सकते हैं। इस पेज पर उम्मीदवारों को अपनी पंजीकृत ईमेल आइडी और पासवर्ड की डिटेल से लॉग-इन करना होगा। लॉग-इन के बाद उम्मीदवार अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकेंगे।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, भारतीय वायु सेना ने आज वायु सेना सामान्य प्रवेश परीक्षा (AFCAT 2) प्रवेश पत्र 2024 जारी कर दिया है। जो उम्मीदवार वायु सेना परीक्षा के लिए पंजीकृत हैं वह आधिकारिक वेबसाइट afcat.cdac.in से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए अभ्यर्थी को ईमेल आईडी और पासवर्ड दर्ज करके करने होंगे। अभ्यर्थी यहां दिए गए स्टेप्स के जरिए भी एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। दरअसल, AFCAT 02/2024 का आयोजन 9 अगस्त से 11 अगस्त तक किया जाएगा। एग्जाम का आयोजन दो पालियों में होगा। एग्जाम 2 घंटे का होगा। पहली पाली सुबह 10 बजे से शुरू होगी जबकि दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 3 बजे शुरू होगी।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें