मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, राजधानी दिल्ली के आईएनए मार्केट में सोमवार तड़के एक फास्ट रेस्टोरेंट में भीषण आग लग गई। अधिकारियों के अनुसार, इस घटना में चार से छह लोग घायल हुए हैं। मीडिया सूत्रों के अनुसार, दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया। दिल्ली फायर सेवा के एक अधिकारी के मुताबिक आग मार्केट के एक फास्ट फूड रेस्टोरेंट में लगी आग कुछ ही पलों में पास के रेस्टोरेंट में भी फैल गई। दमकल कर्मियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, दिल्ली अग्निशमन सेवा के स्टेशन ट्रेनिंग ऑफिसर (एसटीओ) मनोज महलावत ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया, “हमें सुबह 3:20 बजे आग लगने की सूचना मिली। 7-8 दमकल गाड़ियां यहां भेजी गई हैं। दो रेस्टोरेंट में आग लग गई और चार-छह लोग घायल बताए जा रहे हैं। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। रेस्टोरेंट में जरूरत से ज्यादा कमर्शियल सिलेंडर रखे हुए थे, जिससे बड़ी दुर्घटना हो सकती थी।”
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें