झारखंड: हावड़ा से मुंबई जा रही ट्रेन के 18 डिब्बे पटरी से उतरे, दो लोगों की मौत और 20 के घायल होने की खबर

0
51
झारखंड: हावड़ा से मुंबई जा रही ट्रेन के 18 डिब्बे पटरी से उतरे, दो लोगों की मौत और 20 के घायल होने की खबर
Image Source : zeebiz.com

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, झारखंड में आज मंगलवार (30 जुलाई) की सुबह बड़ा रेल हादसा हुआ है। टाटानगर में करीब पोटोबेड़ा के सरायखेला में ट्रेन के 18 डिब्बे पटरी से उतर गए। यह ट्रेन हावड़ा से मुंबई जा रही थी। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि 20 लोगों के घायल होने की जानकारी सामने आई है। रेलवे की ओर से जानाकरी दी गई कि घायलों का नजदीकी अस्पताल में प्राथमिक इलाज चल रहा है। हावड़ा-सीएसएमटी एक्सप्रेस, ट्रेन नंबर 12810 चक्रधरपुर डिवीजन के राजखरसवां वेस्ट आउटर और बड़ाबांबू के बीच मंगलवार तड़के करीब 3:45 बजे पटरी से उतर गई। इस घटना की सूचना मिलते ही स्टाफ और एडीआरएम सीकेपी के साथ तुरंत मौके पर पहुंचे और पीड़ितों को अस्पताल में भर्ती करवाया। घटना की वजह से दक्षिण पूर्व रेलवे के टाटानगर-चक्रधरपुर खंड पर रेल परिचालन पूरी तरह ठप हो गया है। इस हादसे के कारण कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है, जबकि कुछ ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग से चलाया जा रहा है। रेलवे अधिकारी पटरी की मरम्मत और ट्रेन परिचालन बहाल करने के लिए तेजी से काम कर रहे हैं। इस हादसे के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अधिकारियों को तत्काल घायलों के इलाज के लिए समुचित व्यवस्था करने का आदेश दिया। साथ ही उन तक जरूरत की हर मदद उपलब्ध कराने की व्यवस्था करते हुए सूचना देने को कहा।

मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, झारखंड के सरायकेला-खरसावां जिले में मंगलवार सुबह हावड़ा-मुंबई मेल के कम से कम 18 डिब्बे पटरी से उतर गए। इस हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई और 20 अन्य लोग घायल हो गए। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि यह हादसा तड़के 3:45 बजे दक्षिण-पूर्व रेलवे (एसईआर) के चक्रधरपुर मंडल के अंतर्गत जमशेदपुर से लगभग 80 किलोमीटर दूर बड़ाबम्बू के पास हुआ। चक्रधरपुर के अपर मंडल रेल प्रबंधक, मेडिकल टीम, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, सीनियर डीसीएम मौके पर पहुंचे। हादसे के समय ज्यादातर यात्री सोये थे। ऐसे में घायलों को संख्या बढ़ सकती है। झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने संबंधित अधिकारियों को राहत कार्यों में तेजी लाने और घायलों की मदद करने का निर्देश दिया।

रेलवे द्वारा जारी हेल्पलाइन नंबर-

टाटानगर : 06572290324
चक्रधरपुर : 06587 238072
राउरकेला: 06612501072, 06612500244
हावड़ा: 9433357920, 03326382217
रांची: 0651-27-87115.
एचडब्ल्यूएच हेल्प डेस्क: 033-26382217, 9433357920
एसएचएम हेल्प डेस्क: 6295531471, 7595074427
केजीपी हेल्प डेस्क: 03222-293764
सीएसएमटी हेल्पलाइन ऑटो नंबर 55993
पी एंड टी 022-22694040
मुंबई: 022-22694040
नागपुर: 7757912790

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here