सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा है कि भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव का उद्देश्य फिल्म उद्योग को बढ़ावा देना और भारत की सृजनात्मक अर्थव्यवस्था को मजबूत करना है। वे कल फिल्मोत्सव की संचालन समिति की बैठक को संबोधित कर रहे थे। 53वां फिल्मोत्सव इस वर्ष 20 से 28 नवंबर तक गोवा में आयोजित होगा।
श्री ठाकुर ने कहा कि सृजनात्मक अर्थव्यवस्था में मीडिया और मनोरंजन क्षेत्र में नए उद्यमियों को स्थापित करने की क्षमता है। इससे भारत को विश्व का प्रमुख फिल्म निर्माण केन्द्र बनाने में मदद मिलेगी। संचालन समिति ने अंतर्राष्ट्रीय फिल्म निर्माताओं से सहयोग-समन्वय बढ़ाने, क्षेत्रीय सिनेमा की भागीदारी, युवा फिल्म निर्मातओं को अवसर देने और सिनेमा उद्योग में नए प्रचलनों पर व्यापक विचार-विमर्श हुआ।
courtesy newsonair