मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत की युवा टेबल टेनिस खिलाड़ी श्रीजा अकुला ने इतिहास रच दिया है। श्रीजा मनिका बत्रा के बाद टेबल टेनिस में दूसरी खिलाड़ी बनी जिन्होंने प्री क्वार्टरफाइनल में जगह बनाई है। दरअसल, श्रीजा ने महिला टेबल टेनिस एकल स्पर्धा में सिंगापुर की जियान जेंग को 6 गेम में हराया।
इसके साथ ही श्राीजा राउंड ऑफ 16 में प्रवेश करने वालीं भारत की दूसरी पैडलर बनीं। उनसे पहले पेरिस ओलंपिक में ये कारनामा मनिका बत्रा ने किया। जियान जेंग के खिलाफ अकुला की शुरुआत थोड़ी खराब रही, लेकिन उन्होंने शानदार वापसी करते हए सिंगापुर की अपनी प्रतिद्वंद्वी को 6 गेम में 9-11, 12-10, 11-5, 10-12, 12-10 से हराकर राउंड ऑफ 16 में प्रवेश कर लिया। इस मुकाबले की शुरुआत श्रीजा और जेंग के बीच कड़ी टक्कर से हुई। सिंगापुर के खिलाड़ी ने अंत तक कड़ी टक्कर दी लेकिन श्रीजा ने उन्हें पछाड़कर 11-9 से करीबी जीत दर्ज की।
Image Source: Social Media
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें