Global NCAP ने Renault Triber का किया क्रैश टेस्‍ट, सुरक्षा में दो स्‍टार की रेटिंग मिली

0
60
Global NCAP ने Renault Triber का किया क्रैश टेस्‍ट, सुरक्षा में दो स्‍टार की रेटिंग मिली

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, रेनो की ओर से सात सीटों वाली एमपीवी के तौर पर Triber को भारत सहित अफ्रीका में ऑफर किया जाता है। कंपनी की इस एमपीवी का ग्‍लोबल एनसीएपी की ओर से क्रैश टेस्‍ट किया गया है। वाहनों की सुरक्षा के लिए कई तरह से टेस्‍ट करने वाली संस्‍था G-NCAP ने हाल में ही Renault Triber का क्रैश टेस्‍ट किया है। एनसीएपी की ओर से जिस यूनिट का टेस्‍ट किया है वह भारत में बनाई है, लेकिन इसे अफ्रीकी देशों में भी ब्रिकी के लिए उपलब्‍ध करवाया जाता है।

मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, ग्‍लोबल एनसीएपी की ओर से किए गए टेस्‍ट में Renault Triber को वयस्‍कों और बच्‍चों की सुरक्षा में दो स्‍टार दिए गए हैं। टेस्‍ट के बाद जारी की गई रिपोर्ट में एमपीवी को वयस्‍कों के लिए 34 में से 22.29 अंक मिले हैं वहीं बच्‍चों के लिए इसे 49 में से 19.99 अंक हासिल हुए हैं। ग्‍लोबल एनसीएपी की रिपोर्ट के मुताबिक फ्रंटल ऑफसेट बेरियर टेस्‍ट में ड्राइवर और पैसेंजर के सिर पर सुरक्षा बेहतर थी। लेकिन ड्राइवर की छाती पर सुरक्षा काफी कम थी। वहीं साइड मूवेबल बेरियर टेस्‍ट में ड्राइवर के सिर पर तो सुरक्षा अच्‍छी थी लेकिन छाती पर सुरक्षा कम रही। टेस्‍ट के मुताबिक फ्रंटल बॉडीशेल इंटीग्रिटी अनस्‍टेबल थी। टेस्‍ट की गई गाड़ी में फ्रंटल एयरबैग ड्राइवर और पैसेंजर के लिए मौजूद थे। साथ ही ड्राइवर के लिए सीट बेल्‍ट प्री-टेंशनर और लोड लिमिटर भी था। गाड़ी में सीट बेल्‍ट रिमाइंडर भी दोनों के लिए दिया गया था। इसमें ईएससी को नहीं दिया गया था।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here