स्व. श्री हनुमान प्रसाद पौद्दार जिन्होंने गीताप्रेस गोरखपुर की स्थापना की और कलयुग में सनातनियों के घर-घर में वैदिक धर्म ग्रंथों, शास्त्रों को पहुँचाने का काम किया। आज हिंदुओं के घर मे जो सनातन शास्त्र पहुँच रहे हैं वो स्व श्री हनुमान प्रसाद पोद्दार की देन है। वास्तव में हनुमान प्रसाद पोद्दार भगवान् हनुमान के जैसे ही थे, जब हिन्दू समाज अपने ज्ञान, विज्ञान, गौरव को भूल पश्चिमी सभ्यता का दास बन रहा था तब इन्होंने, हनुमान जी की भांति संजीवनी रुपी गीताप्रेस गोरखपुर (सनातन शक्तिपुंज) की स्थापना कर सनातनियों को अपनी यथार्थ और मूल जड़ से जोड़े रखने का सफल भगीरथी प्रयास किया। उसके लिए हिन्दू समाज हमेशा इनका ऋणी रहेगा।
ऐसे धर्मरक्षक महावीरों को हमारी नई पीढ़ी को हमेशा याद रखना चाहिये और इन महान विभूतियों से प्रेरणा लेनी चाहिये कि कैसे इन्होंने अभावो में रहकर भी गीताप्रेस जैसे संस्थान खड़े किए होंगे जो सम्पूर्ण विश्व में वैदिक धर्म ग्रंथ शास्त्र पहुँचाने वाला सबसे बड़ा सनातन संस्थान बनकर उभरे।
देश का अमर सौभाग्य और हम सबके लिए महान प्रेरणा हैं स्व श्री हनुमान प्रसाद जी पोद्दार.. उन्हें कोटि-कोटि नमन🙏🙏
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें