मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो यानी NCB ने मध्य प्रदेश के सागर जिले से एक ट्रक से करीब 170 किलोग्राम गांजा बरामद किया है। अधिकारियों ने गांजे के साथ ही इससे जुड़े एक तस्कर को भी गिरफ्तार कर लिया है। हैरान कर देने वाली बात है कि 170 किलो गांजे को मछलियों को खिलाए जाने वाले दाने की आड़ में छिपाकर अयोध्या ले जाया जा रहा था। आइए जानते हैं कि इस मामले में अब तक क्या-क्या पता लगा है। एनसीबी के अधिकारी ने शुक्रवार को बताया है कि गांजे की जो खेप बरामद की गई है उसे महाराष्ट्र के देवगांव से उत्तर प्रदेश के अयोध्या भेजा जा रहा था। अधिकारी ने बताया है कि जो नशीला पदार्थ पकड़ा गया है उसकी ब्लैक मार्केट में कीमत करीब 51 लाख रुपये आंकी जा रही है।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, एनसीबी के इंदौर जोन के क्षेत्रीय निदेशक रितेश रंजन ने बताया है कि मुखबिर की सूचना पर एजेंसी की टीम ने गुरुवार और शुक्रवार की दरमियानी रात सागर जिले के तीतरपानी टोल प्लाजा पर एक ट्रक को रुकवाया था। जब वाहन की तलाशी ली गई तो इसमें मछली के दाने की बोरियों के पीछे करीब 170 किलोग्राम गांजा छिपा मिला। एनसीबी ने बताया है कि पकड़े गए तस्कर के खिलाफ एनडीपीएस अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है। साथ ही उसके ट्रक को जब्त कर लिया गया है। जानकारी दी गई है कि एनसीबी की इंदौर स्थित क्षेत्रीय इकाई ने 1 जनवरी से लेकर अब तक 9.5 करोड़ रुपये के 3,000 किलोग्राम से ज्यादा नशीले पदार्थ को जब्त किया है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें