रिकार्ड ऊंचाई पर पहुंचा Forex Reserves, 7.5 अरब डॉलर बढ़कर 674.91 अरब डॉलर हुआ

0
78
रिकार्ड ऊंचाई पर पहुंचा Forex Reserves, 7.5 अरब डॉलर बढ़कर 674.91 अरब डॉलर हुआ
Image Source : zeebiz.com

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, देश का विदेशी मुद्रा भंडार दो अगस्त को समाप्त सप्ताह में 7.533 अरब डॉलर बढ़कर 674.919 अरब डॉलर की नई रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया। इससे पिछले सप्ताह में कुल विदेशी मुद्रा भंडार 3.471 अरब डॉलर घटकर 667.386 अरब डॉलर रह गया था। इससे पहले विदेशी मुद्रा भंडार 18 जुलाई को 670.857 अरब डॉलर पर पहुंचा था। शुक्रवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, विदेशी मुद्रा भंडार का अहम हिस्सा यानी विदेशी मुद्रा आस्तियां समीक्षाधीन हफ्ते में 5.162 अरब डॉलर बढ़कर 592.039 अरब डॉलर हो गईं।

मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, विदेशी मुद्रा अस्तियों में डॉलर की तुलना में विदेशी मुद्रा भंडार में रखी यूरो, पौंड और येन जैसी दूसरी विदेशी मुद्राओं के मूल्य में वृद्धि या कमी के प्रभाव का आकलन किया जाता है। आलोच्य सप्ताह के दौरान देश का स्वर्ण आरक्षित भंडार 2.404 अरब डॉलर बढ़कर 60.099 अरब डॉलर हो गया। रिजर्व बैंक ने कहा कि विशेष आहरण अधिकार (एसडीआर) 4.1 करोड़ डॉलर घटकर 18.161 अरब डॉलर रह गया। रिजर्व बैंक के आंकड़ों के अनुसार समीक्षाधीन सप्ताह में आईएमएफ में भारत का आरक्षित भंडार 80 लाख डॉलर बढ़कर 4.62 अरब डॉलर हो गया।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here