मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, राजधानी दिल्ली में आज के लिए भी मौसम विभाग ने बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। बीते रविवार को रविवार सुबह से शुरू हुई बारिश दिनभर जारी रही। कई इलाकों में हल्की तो कुछ में तेज बारिश दर्ज की गई।
जानकारी के मुताबिक, कई जगह लोगों को जलभराव के कारण परेशान भी होना पड़ा। लगातार बारिश को देखते हुए मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए उन इलाकों में जाने से बचने के लिए कहा है। बारिश शुरू होने के कुछ देर बाद एमसीडी व अन्य संबंधित विभागों के पास विभिन्न इलाकों में जलभराव की शिकायतें आनी शुरू हो गईं। खासतौर पर नजफगढ़ में कई जगह पानी भरने की शिकायतें दर्ज कराई गईं। इसके अलावा मंगोलपुरी, नांगलोई, मादीपुर, ककरौला, नवादा, मुखर्जी नगर, रोहिणी सेक्टर-चार व 15, द्वारका सेक्टर-19, पीतमपुरा, उत्तम नगर, सागरपुर, मदनगीर, के अलावा उत्तर दिल्ली और पश्चिमी दिल्ली के कुछ हिस्सों में सड़कें जलमग्न हो गईं।
Image Source : Social media
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें