मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट से सऊदी अरब जाने की कोशिश कर रहे 25 साल के बांग्लादेशी नागरिक को सोमवार को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। एक अधिकारी ने बताया कि आरोपी का नाम मोहम्मद उस्मान करामत अली बिस्वास है, जो साल 2012 से भारत में अवैध रूप से रह रहा था। बिस्वास 11 अगस्त को मुंबई एयरपोर्ट से सऊदी अरब के लिए उड़ान भरने की कोशिश कर रहा था, जिसके लिए उसने उस्मान किरामत सिद्दीक के नाम से फर्जी पहचान पत्र का इस्तेमाल किया था। इसी दौरान पुलिस ने उसे पकड़ लिया।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, पूछताछ के दौरान खुलासा हुआ कि वह 2012 में अवैध रूप से भारत में दाखिल हुआ था। भारत में दाखिल होने के बाद उसने अपने नाम पर वोटर आईडी कार्ड, आधार कार्ड और पैन कार्ड जैसे महत्वपूर्ण दस्तावेज बनवा लिए थे। पुलिस ने बताया कि इसके पहले भी वह साल 2016 और साल 2023 में यात्रा कर चुका है। पुलिस ने आरोपी के पास से वोटर आईडी, आधार कार्ड से लेकर पासपोर्ट और अन्य जाली डॉक्यूमेंट बरामद किए हैं। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह अवैध तरीके से भारत आया था। लगभग 13 साल की उम्र में वह कोलकाता आ गया था और उसके बाद पुणे चला गया। वहीं काम करते हुए उसने अपने डॉक्यूमेंट बनवाएं।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें