मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इस स्वतंत्रता दिवस पर भी राष्ट्रीय राजधानी में मांझे ने कहर बरपाया। बाइक से ड्यूटी पर जा रहे दिल्ली यातायात पुलिस के एक एएसआई मांझे की चपेट में आ गए। मांझे की वजह से उनका गला गहरा कट गया। बताया गया कि खून से लथपथ होकर सुरेंद्र सिंह भाटी (48) खुद ही सिग्नेचर अस्पताल पहुंचे और इलाज करवाया। जान जाते-जाते बची। इलाज के बाद 46 किलोमीटर बाइक चलाकर वह अपने घर पर पहुंचे। गला जख्मी होने की वजह से उनसे ठीक तरह से बोला नहीं जा रहा है।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, वहीं, घायल ने हादसे की सूचना पीसीआर व थाने को नहीं दी। आशंका है कि प्रतिबंधित (चाइनीज) मांझे से हादसा हुआ है। सुरेंद्र सिंह भाटी परिवार के साथ ग्रेटर नोएडा में रहते हैं। उनकी तैनाती यातायात पुलिस के पंजाबी बाग सर्कल में हैं। घायल के बेटे ऋतिक भाटी ने बताया कि उनके पिता गुरुवार सुबह सात बजे अपाचे बाइक से घर से ड्यूटी के लिए निकले। वह वजीराबाद रोड से पंजाबी बाग जा रहे थे। जब वह गोकलपुरी फ्लाईओवर से नीचे उतरे तो अचानक से मांझा उनके गले में फंस गया। इस दौरान वह खुद को संभाल पाते इतने में उनके गले से खून का फव्वारा छूट गया। उन्होंने बाइक साइड लगाई और मांझे को हटाया। गले से लगातार खून बह रहा था, उसे रोकने के लिए उन्होंने गले में रूमाल बांध लिया। उसी हालत में बाइक से सिग्नेचर अस्पताल पहुंचे और इलाज करवाया। उन्होंने घायल होने की सूचना परिवार को नहीं दी। दोपहर 12 बजे वह घर पहुंचे तब परिवार को हादसे का पता चला। मांझे का एक दूसरा मामला न्यू उस्मानपुर थाना क्षेत्र से सामने आया। सिग्नेचर ब्रिज से पत्नी के साथ स्कूटी से जा रहे एक कारोबारी का मांझे की चपेट में आकर गला जख्मी हो गया। घायल हालत में आनंद पर्वत निवासी हिमांशु को जग प्रवेश चंद अस्पताल में भर्ती करवाया गया। उनके गले पर तीन टांके आए हैं। इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। पुलिस ने बताया कि पीड़ित का करोलबाग में जींस का कारोबार है। वह स्वतंत्रता दिवस पर दाेपहर को स्कूटी से पत्नी को लेकर खजूरी में किसी से मिलने जा रहे थे। सिग्नेचर ब्रिज के पास मांझे की चपेट में आ गए। न्यू उस्मानपुर थाना ने प्राथमिकी की है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें