‘Stree 2’ की कमाई दो दिन में ही हुई 100 करोड़ पार

0
63
'Stree 2' की कमाई दो दिन में ही हुई 100 करोड़ पार

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, स्त्री 2 फिल्म ने कमाई के मामले में रिलीज के पहले दिन ताबड़तोड़ शुरुआत हासिल की है। श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की हॉरर कॉमेडी मूवी ने इस वक्त सिनेमाघरों से लेकर बॉक्स ऑफिस तक अपनी मजबूत पकड़ बना ली है। रिलीज के दूसरे दिन भी निर्माता दिनेश विजान की स्त्री कमाल करती दिख रही है। जिसका अंदाजा स्त्री 2 के दूसरे दिन के कमाई के आंकड़े से आसानी से लगाया जा सकता है।

मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 64.80 करोड़ का धमाकेदार कारोबार करने के बाद ये उम्मीद लगाई जा रही थी रिलीज के सेकंड डे पर भी स्त्री 2 का कलेक्शन हुंकार भरते हुए नजर आएगा। शुक्रवार को कुछ ऐसा होता ही नजर आया है। तरण आदर्श के अनुसार राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की इस मूवी ने दूसरे दिन करीब 35.30 करोड़ का कारोबार कर लिया है। नॉन हॉलिडे पर जिस तरह से स्त्री 2 ने कमाई के मामले में प्रदर्शन कर के दिखाया है, वो काबिल ए तारीफ है। इसके साथ ही अब स्त्री 2 बॉक्स ऑफिस पर ओपनिंग वीकेंड से पहले 100 करोड़ के जादुई आंकडे़ को पार कर लिया है। मालूम हो कि ओपनिंग डे पर सबसे अधिक कमाई के मामले में स्त्री 2 ने शाह रुख खान की पठान, रणबीर कपूर की एनिमल, यश की केजीएप चैप्टर 2 और ऋतिक रोशन की वॉर जैसी ब्लॉकबस्टर मूवीज को धूल चटा दी है। इस आधार पर कहा जा सकता है कि स्त्री 2 भी अगली ब्लॉकबस्टर बन सकती है।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here