पश्चिम मध्य रेलवे और पूर्व मध्य रेल कि 20 ट्रेनें 14 सितंबर तक रहेंगी रद्द, 10 ट्रेनों का रूट डायवर्ट

0
21

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार , पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर मंडल के कटनी मुरवारा-बीना रेलखंड के मध्य दमोह स्टेशन पर तीसरी लाइन से जुड़े कार्य हेतु नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य के कारण इस रेलखंड पर चलने वाली पूर्व मध्य रेल की कुछ ट्रेनों के परिचालन को अस्थायी तौर पर रद्द एवं कुछ के मार्ग परिवर्तित किए गए हैं।

जानकारी के मुताबिक, रद्द की गयी ट्रेनें :-

  • 09817 कोटा-दानापुर एक्सप्रेस का परिचालन दिनांक 24.08.2024, 31.08.2024 एवं 07.09.2024 को रद्द की गयी हैं ।
  • 09818 दानापुर-कोटा एक्सप्रेस का परिचालन दिनांक 25.08.2024, 01.09.2024 एवं 08.09.2024 को रद्द की गयी हैं ।
  • 22165 भोपाल-सिंगरौली एक्सप्रेस का परिचालन दिनांक 28.08.2024 एवं 11.09.2024 को रद्द की गयी हैं
  • 22166 सिंगरौली-भोपाल एक्सप्रेस का परिचालन दिनांक 29.08.2024 एवं 12.09.2024 को रद्द की गयी हैं ।
  • 13025 हावड़ा-भोपाल एक्सप्रेस का परिचालन दिनांक 09.09.2024 को रद्द की गयी हैं ।
  • 13026 भोपाल-हावड़ा एक्सप्रेस का परिचालन दिनांक 11.09.2024 को रद्द की गयी हैं ।
  • 13423 भागलपुर-अजमेर एक्सप्रेस का परिचालन दिनांक 05.09.2024 एवं 12.09.2024 को रद्द की गयी हैं ।
  • 13424 अजमेर-भागलपुर एक्सप्रेस का परिचालन दिनांक 07.09.2024 एवं 14.09.2024 को रद्द की गयी हैं ।
  • 18009 संतरागाछी-अजमेर एक्सप्रेस का परिचालन दिनांक 30.08.2024 एवं 06.09.2024 को रद्द की गयी हैं ।
  • 18010 अजमेर-संतरागाछी एक्सप्रेस का परिचालन दिनांक 01.09.2024 एवं 08.09.2024 को रद्द की गयी हैं ।
  • 09343 डा. अंबेडकर नगर-पटना एक्सप्रेस का परिचालन दिनांक 29.08.2024, 05.09.2024 एवं 12.09.2024 को रद्द की गयी हैं ।
  • 09344 पटना-डा. अंबेडकर नगर एक्सप्रेस का परिचालन दिनांक 30.08.2024, 06.09.2024 एवं 13.09.2024 को रद्द की गयी हैं ।
  • 09493 अहमदाबाद-पटना एक्सप्रेस का परिचालन दिनांक 25.08.2024, 01.09.2024 एवं 08.09.2024 को रद्द की गयी हैं ।
  • 09494 पटना-अहमदाबाद एक्सप्रेस का परिचालन दिनांक 27.08.2024, 03.09.2024 एवं 10.09.2024 को रद्द की गयी हैं ।
  • 19413 अहमदाबाद-कोलकाता एक्सप्रेस का परिचालन दिनांक 04.09.2024 एवं 11.09.2024 को रद्द की गयी हैं ।
  • 19414 कोलकाता-अहमदाबाद एक्सप्रेस का परिचालन दिनांक 07.09.2024 एवं 14.09.2024 को रद्द की गयी हैं ।
  • 22911 इंदौर-हावड़ा एक्सप्रेस का परिचालन दिनांक 03.09.2024 एवं 05.09.2024 को रद्द की गयी हैं ।
  • 22912 हावड़ा-इंदौर एक्सप्रेस का परिचालन दिनांक 05.09.2024 एवं 07.09.2024 को रद्द की गयी हैं ।
  • 19607 कोलकाता-अजमेर एक्सप्रेस का परिचालन दिनांक 29.08.2024, 05.09.2024 एवं 12.09.2024 को रद्द की गयी हैं ।
  • 19608 अजमेर-कोलकाता एक्सप्रेस का परिचालन दिनांक 26.08.2024, 02.09.2024 एवं 09.09.2024 को रद्द की गयी हैं ।

इन ट्रेनों का होगा रूट डायवर्ट :-

1. सिंगरौली से 04.09.2024 एवं 08.09.2024 को खुलने वाली 22167 सिंगरौली-हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया न्यू कटनी जं.-कटनी-सतना-ओहन-वीरांगना लक्षमीबाई (झांसी) के रास्ते चलेगी ।
2. हजरत निजामुद्दीन से 09.09.2024 को खुलने वाली 22168 हजरत निजामुद्दीन-सिंगरौली एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया वीरांगना लक्षमीबाई (झांसी)-ओहन-सतना-कटनी-न्यू कटनी जं. के रास्ते चलेगी ।
3. हावड़ा से 26.08.2024 एवं 02.09.2024 को खुलने वाली 13025 हावड़ा-भोपाल एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया न्यू कटनी जं.- कटनी साउथ-जबलपुर-इटारसी-भोपाल के रास्ते चलेगी ।
4. भोपाल से 28.08.2024 को खुलने वाली 13026 भोपाल-हावड़ा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया भोपाल-इटारसी-जबलपुर-कटनी साउथ-न्यू कटनी जं. के रास्ते चलेगी ।
5. कोलकाता से 31.08.2024 को खुलने वाली 19414 कोलकाता-अहमदाबाद एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया संत हिरदाराम नगर-भोपाल-इटारसी-जबलपुर-कटनी साउथ-न्यू कटनी जं. के रास्ते चलेगी ।
6. अहमदाबाद से 08.09.2024 को खुलने वाली 19421 अहमदाबाद-पटना एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया संत हिरदाराम नगर-भोपाल-इटारसी-जबलपुर-कटनी के रास्ते चलेगी ।
7. पटना से 10.09.2024 को खुलने वाली 19422 पटना-अहमदाबाद एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया कटनी-जबलपुर-इटारसी-भोपाल-संत हिरदाराम नगर के रास्ते चलेगी ।
8. इंदौर से 10.09.2024 एवं 12.09.2024 को खुलने वाली 22911 इंदौर-हावड़ा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया संत हिरदाराम नगर-भोपाल-इटारसी-जबलपुर-कटनी के रास्ते चलेगी ।
9. हावड़ा से 29.08.2024, 31.08.2024, 02.09.2024, 09.09.2024 एवं 12.09.2024 को खुलने वाली 22912 हावड़ा-इंदौर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया कटनी-जबलपुर-इटारसी- भोपाल-संत हिरदाराम नगर के रास्ते चलेगी ।
10. दरभंगा से 28.08.2024, 04.09.2024 एवं 11.09.2024 को खुलने वाली 15559 दरभंगा-अहमदाबाद एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया कटनी-जबलपुर-इटारसी-भोपाल-संत हिरदाराम नगर के रास्ते चलेगी.

Image Source : Social media

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here