भोपाल: कल 26 अगस्त सोमवार को भगवान श्री कृष्ण का जन्मोत्सव राजधानी भोपाल में धूमधाम से मनाया जाएगा इस अवसर पर पुराने शहर के श्री जी मंदिर लखेरा पुरा एवं बरखेड़ी के यादव समाज मंदिर से शोभा यात्राएं निकाली जाएगी।
हिंदू उत्सव समिति के पदाधिकारी एवं समाजसेवी प्रमोद नेमा ने बताया कि, कल सोमवार को दोपहर 12 बजे श्री जी मंदिर लखेरापुरा में भगवान का तिलकोत्सव होगा तत्पश्चात हरिहर महोत्सव समिति के संयोजक डॉक्टर अतुल कौशल की अगुवाई में हरीहर महोत्सव समिति के बेनर तले भव्य शोभा यात्रा निकाली जाएगी जो सुभाष चौक, लोहा बाजार, घोड़ा नक्कास, मंगलवारा, इतवारा, चिंतामन चौराहा, चौक लखेरापुरा से सोमवारा में संपन्न होगी जिसमें श्री कृष्ण लीलाओं की झांकियां, लड्डू गोपाल की पालकी, बैंड, ढोल ताशे एवं सबसे अंत में भगवान श्री नाथ की झांकी होगी वही यादव समाज मंदिर बरखेड़ी से भी एक भव्य शोभा यात्रा निकलेगी जिसमें भगवान के विभिन्न स्वरूपों की झांकियां ढोल, ताशा आदि होंगे शोभा यात्रा विभिन्न मार्गो से होती हुई वापस मंदिर में संपन्न होगी।
भवानी मंदिर सोमवार के अध्यक्ष रमेशसेनी ने बताया कि रात्रि में भजन संध्या 12 बजे से लड्डू गोपाल का पंचामृत स्नान, श्रृंगार दर्शन, झूला एवं आरती होगी।
टीला जमालपुर स्थित गोपाल मंदिर न्यास के अध्यक्ष प्रमोद नेमा एवं शंभू नेमा ने बताया कि रात्रि 9:30 बजे से भजन संध्या 12 बजे जन्म आरती तत्पश्चात श्रृंगार दर्शन, छठी पूजन, झूला एवं प्रसादी वितरण होगा। इसके साथ ही बांके बिहारी मंदिर मारवाड़ी रोड गुर्जरपुरा के त्रिभुवन लाल मंदिर घोड़ा नक्कास पर श्री कृष्ण मंदिर, बिरला मंदिर, गुफा मंदिर, कृष्ण प्रणामी मंदिर राम मंदिर आनंद नगर भेल, बैरागढ़ के समस्त कृष्ण मंदिरों में कृष्ण जन्माष्टमी पर्व धूमधाम से मनाया जाएगा।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें