मप्र: आज भोपाल में 25 अगस्त को भाजपा के गाँधी नगर मण्डल में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के “मन-की-बात” कार्यक्रम के दौरान भारी बारिश के बावजूद भी उत्साह देखा गया और इसे मण्डल के सभी भाजपा पदाधिकारियों द्वारा सुना गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता मण्डल के अध्यक्ष योगेश वासवानी ने की। इसे सफल बनाने में भाजपा महिला मोर्चा की जिला मंत्री श्रीमती अंजू सिंह, वार्ड क्रमांक 02 की पार्षद श्रीमती कुसुम चतुर्वेदी, पूर्व मण्डल अध्यक्ष पृथ्वीराज त्रिवेदी एवं कार्यक्रम के प्रभारी शमशेर सिंह, महावीर सिंह व अतुल वर्मा की प्रमुख भूमिका रहे और ये सभी पदाधिकारी कार्यक्रम में उपस्थित रहे।
इस कार्यक्रम के उपरांत भाजपा सदस्यता अभियान कार्यशाला प्रारम्भ हुई, जिसमें प्रत्येक बूथ से 200 सदस्य जुड़ने का आग्रह किया एवं 8800002024 पर missed call करके google form भरने की प्रक्रिया सिखाई गयी। अंत में कार्यशाला में पधारे सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्त्तायों का आभार व्यक्त किया गया।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें