मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, भारत में हीरो से लेकर टीवीएस तक कई कंपनियों की ओर से बाइक्स को ऑफर किया जाता है। देश में बीते महीने किस कंपनी की कौन सी बाइक को सबसे ज्यादा ग्राहकों ने पसंद किया है। Top-5 Bike Sale लिस्ट में कौन कौन सी बाइक्स शामिल हुई हैं। हम इसकी जानकारी आपको इस खबर में दे रहे हैं। रिपोर्ट के मुताबिक July 2024 में देशभर में Top-5 Bike Sale लिस्ट में Hero Motocorp, Honda Motorcycle, Bajaj Auto, TVS Motors जैसी कंपनियों की बाइक्स शामिल हैं। जानकारी के मुताबिक बीते महीने में देशभर में कुल 6.84 लाख से ज्यादा बाइक्स की बिक्री हुई है।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, हीरो मोटोकॉर्प की ओर से Splendor को ऑफर किया जाता है। July 2024 में इस बाइक की सबसे ज्यादा यूनिट्स की बिक्री हुई। जानकारी के मुताबिक इस बाइक को कुल 220820 यूनिट्स की बिक्री बीते महीने में हुई है। Hero Splendor के बाद दूसरे नंबर पर Honda Shine रही। जिसकी कुल 163402 यूनिट्स की बिक्री हुई। इस बाइक को बीते साल July महीने में 103072 ग्राहकों ने खरीदा था। तीसरे पायदान पर बजाज की पल्सर रही, जिसकी कुल 95789 यूनिट्स की बिक्री बीते महीने में हुई है। पिछले साल इसी अवधि के दौरान इसकी कुल 87958 यूनिट्स की बिक्री हुई थी। नंबर चार पर हीरो की HF Dlx बाइक रही। जिसकी July 2024 के दौरान कुल 46627 यूनिट्स की बिक्री हुई। July 2023 के दौरान इस बाइक की कुल बिक्री 65931 यूनिट्स की रही थी। इसकी बिक्री में ईयर ऑन ईयर बेसिस पर गिरावट आई है, लेकिन फिर भी यह Top-5 में शामिल हुई है। बीते महीने जिन बाइक्स की सबसे ज्यादा मांग रही उनमें आखिरी पायदान पर TVS Apache बाइक रही। TVS की इस बाइक की कुल 30681 यूनिट्स की बिक्री हुई। इसके पहले July 2023 के दौरान इसे 22435 ग्राहकों ने खरीदा था।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें