गुरू पूर्णिमा पर विक्रम विश्वविद्यालय में होगा भव्य कार्यक्रम

0
205

मध्यप्रदेश में उच्च शिक्षा विभाग द्वारा 13 जुलाई को इस वर्ष पहली बार गुरू पूर्णिमा पर विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन में राज्य स्तरीय कार्यक्रम किया है। इसमें आचार्य सांदीपनि वंशज ज्योतिषाचार्य पण्डित आनंद शंकर व्यास, इतिहासवेत्ता श्री भगवतीलाल राजपुरोहित प्रातः 11 बजे विद्यार्थियों को संबोधित करेंगे।

उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.मोहन यादव ने बताया कि विभाग द्वारा पहली बार गुरू पूर्णिमा पर ऐसा आयोजन किया जा रहा है, जिसमें प्रदेश के समस्त विश्वविद्यालय और महाविद्यालयों के शिक्षक और विद्यार्थी ऑनलाइन शामिल होंगे। भगवान श्रीकृष्ण की शिक्षास्थली उज्जैन के ऐतिहासिक और पौराणिक महत्व को दृष्टिगत रखते हुए यह कार्यक्रम किया जा रहा है। भगवान श्रीकृष्ण ने ऋषि सांदीपनि के आश्रम में 64 कला और 14 विद्या की शिक्षा ग्रहण की थी। विद्वतजन श्रीकृष्ण गमन पथ पर प्रकाश डालेंगे। कार्यक्रम में विक्रम विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. अखिलेश कुमार पांडेय भी उपस्थित रहेंगे। विक्रम विश्वविद्यालय, महाराजा विक्रमादित्य शोधपीठ और स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन योजना के संयुक्त तत्वावधान में यह कार्यक्रम होगा।

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here