भारतीय तेज गेंदबाज बरिंदर सरन ने किकेट से लिया संन्‍यास

0
43
भारतीय तेज गेंदबाज बरिंदर सरन ने किकेट से लिया संन्‍यास

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, महेंद्र सिंह धोनी की कप्‍तानी में इंटरनेशनल डेब्‍यू करने वाले बरिंदर सरन ने गुरुवार को इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्‍यास लेने की घोषणा की। वह कई सालों से टीम से बाहर चल रहे थे। उन्‍होंने आखिरी इंटरनेशनल मैच साल 2016 में खेला था। 31 वर्षीय सरन ने सोशल मीडिया पर अपने फैसले की जानकारी देते हुए कहा कि उनके लिए संन्यास लेने का यह सही समय है। बरिंदर सरन ने कहा कि उन्होंने आधिकारिक तौर पर क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया है, इस यात्रा के लिए उन्होंने सभी तहे दिल से शुक्रिया अदा किया. उन्होंने कहा कि साल 2009 में बॉक्सिंग से क्रिकेट में आने के बाद उन्हें अनगिनत और अविश्वसनीय अनुभव मिले. उन्होंने बताया कि तेज गेंदबाजी जल्द ही उनके लिए भाग्यशाली बन गई और उनके लिए IPL में खेलने के दरवाजे खुल गए। फिर 2016 में उन्हें टीम इंडिया की ओर से खेलने का सौभाग्य मिला।  उन्होंने आगे कहा कि भले ही उनका इंटरनेशनल करियर छोटा था, लेकिन क्रिकेट से जुड़ीं यादें हमेशा उनके दिल में रहेंगी. उन्होंने सही कोच और प्रबंधन के लिए ईश्वर का भी आभार व्यक्त किया। उन्होंने अंत में कहा कि आसमान की तरह, सपनों की भी कोई सीमा नहीं होती, इसलिए सपने देखते रहें।

मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, बरिंदर ने 2015-16 में पर्थ में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डेब्यू किया और फिर 2016 में भारत के लिए जिंबाब्वे दौरे पर दो T20I मैच भी खेले। उन्होंने 6 वनडे मैचों में सात विकेट जबकि दो T20I में 6 विकेट चटकाए। बरिंदर के IPL करियर की बात करें तो उन्होंने मुंबई इंडियन्स, किंग्स इलेवन पंजाब, राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद का प्रतिनिधित्व किया। उन्होंने 2015 से 2019 के बीच 24 मैच खेलते हुए 18 विकेट अपने नाम किए। उन्होंने 18 फर्स्ट क्लास मैचों में 47 विकेट चटकाए जबकि 31 लिस्ट ए मैचों में 45 विकेट झटके। वहीं, 48 T20 मैच में 45 विकेट अपनी झोली में डाले।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here