एकनाथ शिंदे गुट के सभी 50 विधायक द्रौपदी मुर्मू के समर्थन में मतदान करेंगे

0
241

महाराष्‍ट्र के मुख्‍यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा है कि उनके सभी 50 विधायक राष्‍ट्रपति चुनाव में राष्‍ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की उम्‍मीदवार द्रौपदी मुर्मू के समर्थन में मतदान करेंगे। इसमें शिवसेना के 40 और 10 निर्दलीय विधायक हैं। मुम्‍बई में आज दोपहर श्री शिंदे ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने आदिवासी महिला को उम्‍मीदवार बनाया है और इस निर्णय से जनजातीय समुदाय को मुख्‍यधारा में आने में मदद मिलेगी। राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की दिल्ली में होने वाली बैठक में दीपक केसरकर शिंदे गुट का और आशिष शेलार भाजपा दल का प्रतिनिधित्व करेंगे। दोनों नेता कल दिल्ली के लिए रवाना होंगे।

उधर, शिवसेना अध्‍यक्ष उद्धव ठाकरे राष्‍ट्रपति चुनाव में किसे समर्थन देंगे, ये अब तक साफ नहीं है, जबकि उनके सभी सांसद श्रीमती मुर्मू के लिए मतदान करना चाहते हैं। इस बीच, राज्‍य में बाढ के हालात पर मुख्‍यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि वे सभी जिलों के अधिकारियों के सम्‍पर्क में हैं। उन्‍होंने बिजली गिरने से मरने वालों के परिजनों के लिए पांच-पांच लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की।

courtesy newsonair

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here