भोपाल: मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के पिता पूनमचंद यादव का 100 साल की उम्र में निधन हो गया है। वह पिछले एक हफ्ते से बीमार चल रहे थे। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के पिता पूनमचंद यादव रतलाम से उज्जैन आए थे। यहां आकर उन्होंने सबसे पहले हीरा मिल में नौकरी की। जिसके बाद उज्जैन शहर के मालीपुरा में भजिए और फ्रीगंज में दाल-बाफले की दुकान लगाई थी। अपने जीवन में उन्होंने कठिन संघर्ष किया और उस समय स्थिति अच्छी न होने के बावजूद भी उन्होंने अपने बच्चो को पढ़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ी, यही वजह है कि आज उनका परिवार और बच्चे गुणवत्ता के साथ उच्च शिक्षित हैं। पूनमचंद यादव ने अपने बच्चो को शरीर साधना भी सिखाई, जो सीएम डॉ. मोहन यादव के पारिवारिक संस्कारों में विरासत के साथ मौजूद है।
सीएम डॉ. मोहन यादव ने अपने पिता के देवलोकगमन पर ट्वीट कर अपनी भावनाएँ व्यक्त की हैं-
“परम पूज्य पिताजी श्रद्धेय श्री पूनमचंद यादव जी का देवलोकगमन मेरे जीवन की अपूरणीय क्षति है। पिताजी का संघर्षमय एवं नैतिक मूल्यों और सिद्धांतों से परिपूर्ण जीवन हमेशा मर्यादित पथ पर अग्रसर रहने की प्रेरणा प्रदान करता रहा है। आपके दिए संस्कार हमारा सदैव मार्गदर्शन करते रहेंगे। पिताजी के श्रीचरणों में शत शत नमन….!!”
https://x.com/DrMohanYadav51/status/1831027062804537824
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें