मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, कंगना रनौत की फिल्म को लेकर लगातार बवाल मचा हुआ है। इस वजह से इसकी रिलीज डेट को भी टाल दिया गया है। दरअसल लगातार हो रहे विरोध को देखते हुए फिल्म को CBFC की तरफ से अब तक सर्टिफिकेट नहीं दिया गया है। अब फिल्म 6 सितंबर को रिलीज होगी या नहीं, इसका फैसला आज हो जाएगा। दरअसल फिल्म की रिलीज को लेकर और सेंसर सर्टिफिकेट की मांग करने के लिए जी इंटरटेनमेंट इंटरप्राइजेज ने बॉम्बे हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। जी एंटरटेनमेंट फिल्म की निर्माता है। फिल्म में कंगना ने प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभाया है। इस फिल्म को लेकर पंजाब में विरोध-प्रदर्शन हो रहा है। सिख संगठनों ने इस पर बैन लगाने की मांग की। शिरोमणि अकाली दल समेत सिख संगठनों ने फिल्म के मेकर्स पर सिखों की भावनाओं को आहत करने और उनकी गलत छवि को दिखाने का आरोप लगाया है। समुदाय का आरोप है कि इसमें उससे जुड़ी घटनाओं को तोड़- मरोड़कर पेश किया गया है।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, दायर याचिका में दावा किया गया कि सीबीएफसी (CBFC) ने अवैध और मनमाने ढंग से प्रमाणीकरण रोक दिया है। वहीं एक वकील के मुताबिक, याचिका में दावा किया गया है कि सेंसर बोर्ड सर्टिफिकेट के साथ तैयार है, लेकिन वो इसे जारी नहीं कर रहा है। याचिका को तत्काल सुनवाई की जिम्मेदारी जस्टिस बी पी कोलाबावाला और फिरदोश पूनीवाला की खंडपीठ ने ली है। कंगना रनौत की ये फिल्म 25 जून, 1975 से लेकर 21 मार्च 1977 तक देश में लगाए गए 21 महीनों के आपातकाल की कहानी पर आधारित है। कंगना इस फिल्म की डायरेक्टर और प्रोड्यूसर भी हैं।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें