मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार , केंद्रीय वस्त्र मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा है कि भारत का वस्त्र उद्योग वर्ष 2030 तक बढ़कर 350 अरब डॉलर तक पहुंचने की संभावना है। उन्होंने कहा कि इससे देश में तीन करोड़ पचास लाख नौकरियां सृजित होंगी। भारत-टेक्स 2025 के आयोजन से पहले श्री सिंह ने आशा व्यक्त की कि भारत को विश्व में अपने भारत ब्रांड और टिकाऊ पर्यावरण अनुकूल कपड़ा उत्पादों से वैश्विक पहचान मिलेगी।
उन्होंने कहा कि वस्त्र उद्योग के लिए केंद्र सरकार की उत्पादन से जुड़ी प्रोत्साहन योजना परिधान उद्योग में उत्पादन और ब्रांडिंग बढ़ाने में सहायक होगी।
श्री सिंह ने बताया कि ग्लोबल टेक्सटाइल एक्सपो – भारत टेक्स 2025 अगले वर्ष 14 से 17 फरवरी तक राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के भारत मंडपम और ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट में आयोजित किया जाएगा।
पांच हजार से अधिक प्रदर्शकों और छह हजार से अधिक अंतर्राष्ट्रीय क्रेता इस एक्सपो में भागीदारी करेंगे। उन्होंने कहा कि यह एक्सपो-फार्म से फाइबर, फाइबर से फैक्ट्री, फैक्ट्री से फैशन, फैशन से फॉरेन के दृष्टिकोण पर ध्यान केंद्रित है।
News & Image Source: newsonair.gov.in
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें