मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, भारत सरकार के साथ भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) भी यूनिफाइट पेमेंट इंटरफेस (यूपीआई) को बढ़ावा देने के लिए अहम कदम उठा रही है। अब यूपीआई पेमेंट को आसान बनाने के लिए गूगल पे ने भी एक नया फीचर लॉन्च किया है। यूपीआई वाउचर एक तरह का डिजिटल प्रीपेड कार्ड है। यह वाउचर्स आप किसी भी व्यक्ति के मोबाइल नंबर पप भेज सकते हैं। इस वाउचर के जरिये भी यूपीआई पेमेंट किया जा सकता है। इस वाउचर की खास बात है कि इसमें आपको बैंक अकाउंट को यूपीआई से लिंक करवाने की जरूरत नहीं होती है। गूगल पे यूजर आसानी से यूपीआई वाउचर बना सकते हैं। यूपीआई वाउचर बनाने के लिए आपको राशि और रिसीवर का मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा। अब रिसीवर को वाउचर भेजना होगा। रिसीवर के पास वाउचर कोड आएगा। रिसीवर यूपीआई ऐप के जरिये इस कोड को स्कैन कर सकता है।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, जिन लोगों के पास बैंक अकाउंट नहीं है वह भी यूपीआई वाउचर के जरिये आसानी से पेमेंट कर सकते हैं। यूपीआई वाउचर के जरिये आसानी से पेमेंट हो सकती है। इसके अलावा यह सिक्योर भी है। यह डिजिटल पेमेंट करने का काफी आसान तरीका है। यूपीआई वाउचर के जरिये आप डेली पेमेंट, बिल पेमेंट के साथ किसी को गिफ्ट के तौर पर वाउचर भी दे सकते हैं।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें