मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ,लखनऊ के ट्रांसपोर्ट नगर में शनिवार शाम एक बिल्डिंग ढह गई। बिल्डिंग में एक दवा का गोदाम बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि मलबे में कई लोगों के दबे होने की आशंका है। पुलिस मौके पर मौजूद है। स्थानीय लोगों का कहना है कि कई लोग फंसे हुए हैं। बारिश के कारण बिल्डिंग गिरने की आशंका जताई जा रही है। स्थानीय प्रशासन और राहत दल मौके पर पहुंचे। राहत और बचाव कार्य जारी है।
जानकारी के लिए बता दें कि, राजधानी लखनऊ के ट्रांसपोर्ट नगर में एक बिल्डिंग गिरी जिसमें मोटा नमक तेल तथा पाइप बनाने वाली कंपनी और दवाई कंपनी का गोदाम था अचानक बिल्डिंग गिरने से उसके अंदर काम कर रहे थे। फंसे कई लोगों को बाहर सुरक्षित निकाला जा रहा है। वहीं बचाव का कार्य भी लगातार चल रहा है। मुख्यमंत्री ने ट्रांसपोर्ट नगर लखनऊ में इमारत हादसे का संज्ञान लिया है। एनडीआरएफ की अग्रिम टीम मौके पर है। एनडीआरएफ की पूरी टीम और एसडीआरएफ की दो टीमें पहुंच रही हैं।
Image Source : Social media
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें