मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश और दिल्ली समेत उत्तर भारत में जमकर बारिश हो रही है। यूपी में गुरुवार को पूरे दिन बरसात होती रही। दिल्ली-एनसीआर में रात को शुरू हुई वर्षा रुकने का नाम नहीं ले रही है। तेज बारिश के कारण राजधानी के कई इलाकों में जलभराव हो गया है। मौसम विभाग ने दिल्ली-एनसीआर के लिए येलो अलर्ट जारी किया। इधर, यूपी सरकार ने स्कूल बंद करने के आदेश जारी किए हैं। वहीं, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र और बिहार समेत कई राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी किया है।
मध्यप्रदेश के पांच जिलों में रेड अलर्ट
मौसम केंद्र ने आज (गुरुवार) के लिए विदिशा, रायसेन सहित पांच जिलो में रेड और भोपाल के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। वहीं, श्योपुर, दतिया, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, राजगढ़, रायसेन, विदिशा, सागर, निवाड़ी और टीकमगढ़ जिलों के कुछ इलाकों में बाढ़ जैसे हालात की चेतावनी दी है। भोपाल में भारी बारिश के बाद बुधवार को कलियासोत डैम के दो गेट और भदभदा डैम का एक गेट खोल दिया गया।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें