मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, देशभर में इन दिनों गणेश उत्सव की धूम देखने को मिल रही है। हर तरफ गणपति बप्पा मोरया के जयकारे गूंज रहे हैं। साल का यह समय भगवान गणेश को समर्पित है। इस दौरान लोग गणपति बप्पा भक्ति में डूबे नजर आ रहे हैं। 10 दिनों तक चलने वाले इस पर्व के दौरान लोग भगवान गणेश को अपने घरों में स्थापित करते हैं। इस मौके पर सार्वजनिक पंडालों में भी लंबोदर की पूजा की जाती है। यूं तो गणेशउत्सव पूरे देश में धूमधाम से मनाया जाता है, लेकिन महाराष्ट्र में इसका अलग ही रंग देखने को मिलता है। महाराष्ट्र से ही इस पर्व को 10 दिन तक मनाने के प्रथा शुरू हुई थी। यही वजह है कि गणेशउत्सव को महाराष्ट में हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। इस मौके पर कई बड़ी हस्तियां मुंबई के पंडालों में दर्शन के लिए पहुंच रही हैं। इस बीच महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के आवास पर शुक्रवार को गणेश पूजन का आयोजन हुआ। क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए। सचिन तेंदुलकर की वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, वीडियो में देखा जा सकता है कि एकनाथ शिंदे के आवास पर सबसे पहले सचिन तेंदुलकर का स्वागत किया गया। इस दौरान उन्हें तिलक भी लगाया गया। इसके बाद सचिन ने भगवान गणेश को फूल चढ़ाए। इसके बाद सचिन ने वहां मौजूद अन्य लोगों से मुलाकात भी की। गणेश चतुर्थी के मौके पर सचिन तेंदुलकर ने अपने घर पर बप्पा की स्थापना की थी। उन्होंने सोशल मीडिया पर लंबोदर की पूजा-अर्चना करते हुए एक वीडियो भी शेयर किया था।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें